Click Here To Watch - Fundamental Biology Subject - Biology Herbarium | Herbarium Class 11 हरबेरियम वनस्पति संग्रहालय में पौधों के एकत्र नमूनों को कागज़ की शीट पर सुखाकर दबाकर परिरक्षित करते हैं । इन शीटों को विश्वव्यापी मान्य वर्गीकरण प्रणाली के अनुसार व्यवस्थित करते हैं । ये नमूने सूचना सहित भविष्य में अध्ययन के लिए वनस्पति संग्रहालय में सुरक्षित रखे जाते हैं । Herbarium हरबेरियम की शीट पर एक लेबल लगा दिया जाता है । इस लेबल पर पौधे को एकत्र करने की तिथि , स्थान , पौधे का इंग्लिश स्थानीय तथा वैज्ञानिक नाम , कुल , एकत्र करने वाले का नाम आदि लिखा रहता है । हरबेरियम वर्गिकी अध्ययन के लिए तत्काल संदर्भ तंत्र उपलब्ध कराता है ।
He was born in November 1904 in Jaipur Rajasthan. पंचानन माहेश्वरी का Birth राजस्थान के जयपुर शहर में नवंबर 1904 में हुआ था । Panchanan Maheshwari rose to become one of the most distinguished botanist (प्रतिष्ठित वनस्पतिशास्त्री) not only of India but of the entire world. माहेश्वरी साहब केवल भारतवर्ष के ही नहीं बल्कि समस्त विश्व के अत्यंत प्रतिष्ठित और ख्यातिप्राप्त Botanist रहे हैं । He moved to Allahabad for higher education where he obtained his D.Sc. अपने Higher education के लिये वो अलाहाबाद गये और वहा पर उन्होने D.Sc की उपाधी को हासील किया। यहा समझनेवाली बात ये है की *D.sc क्या है ?* ... तो D.Sc का full form ... Doctor of Science है । और ये Post-Doctoral Degree है यानी Doctorate करने के बाद दी जानेवाली Degree है। जो Candidate अपनी खुद की Research को Publish करता है उसे D.Sc से सन्मानित किया जाता है । During his college days, he was inspired by Dr W. Dudgeon, an American missionary ( धर्म-प्रचारक ) teacher, to develop interest in Botany and especially morphology. क