Click Here To Watch
Subject - Biology
Herbarium | Herbarium Class 11
हरबेरियम
वनस्पति संग्रहालय में पौधों के एकत्र नमूनों को कागज़ की शीट पर सुखाकर दबाकर परिरक्षित करते हैं ।
इन शीटों को विश्वव्यापी मान्य वर्गीकरण प्रणाली के अनुसार व्यवस्थित करते हैं ।
ये नमूने सूचना सहित भविष्य में अध्ययन के लिए वनस्पति संग्रहालय में सुरक्षित रखे जाते हैं ।
Herbarium |
हरबेरियम की शीट पर एक लेबल लगा दिया जाता है ।
इस लेबल पर पौधे को एकत्र करने की तिथि , स्थान , पौधे का इंग्लिश स्थानीय तथा वैज्ञानिक नाम , कुल , एकत्र करने वाले का नाम आदि लिखा रहता है ।
हरबेरियम वर्गिकी अध्ययन के लिए तत्काल संदर्भ तंत्र उपलब्ध कराता है ।
Comments
Post a Comment